हृदय राेगियाें के इलाज में होगी सुविधा
गरीब तबके वाले राेगियाें काे राहतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सदर अस्पताल में जल्द ही हृदय राेगियाें का इलाज शुरू हाे सकेगा. इसके लिए सदर अस्पताल में स्थल का चयन भी कर लिया गया है. नशा मुक्ति केंद्र जहां था , वहीं भवन बनाया जायेगा.अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि टीम स्थल का चयन कर गयी है.भवन बनाने के लिए बीएमआइसीएल को कहा गया है. अभी स्थल पर बने भवन को तोड़ा जा रहा है.50 लाख रुपये होंगे खर्च
योजना के अनुसार कार्डिएक केयर यूनिट में ओपीडी के साथ-साथ बेड भी लगाये जायेंगे. यहीं मरीज को भर्ती किया जायेगा. इस यूनिट के निर्माण पर पचास लाख रुपये खर्च का अनुमान है. इस यूनिट के लिए अलग से चार वातानुकूलित चैंबर बनेंगे. साथ ही विशेषज्ञ डाॅक्टर भी नियुक्त होंगे.इलाज यहां नि:शुल्क हाेगा
बताया कि सदर अस्पताल में कार्डियक केयर यूनिट के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी है. एक महीने के भीतर ही इसका काम शुरू कर दिया जायेगा. बताया कि इस यूनिट के लिए हृदय रोग विशेषज्ञ व मेडिकल टीम की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. इस यूनिट के खुलने से गरीब तबके के हृदय राेगियाें काे राहत मिलेगी, क्याेंकि उनका इलाज यहां नि:शुल्क हाेगा.यूनिट में अत्याधुनिक उपकरण
कार्डियक केयर यूनिट में विशेषज्ञ डॉक्टर, तीन एएनएम, तीन जीएनएम, तीन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया जाना हैं. मरीजों की निगरानी के लिए एक अलग से प्लेटफॉर्म बनाया जायेगा. जहां से डॉक्टर, एएनएम, जीएनएम मरीजों की आसानी से निगरानी कर सकेंगी. इन सभी चैंबर में ही कार्डियक के मरीजों के लिए सेंट्रलाइजेशन ऑक्सीजन, इसीजी, इको मशीन आदि उपकरणों की व्यवस्था उपलब्ध होगी,ताकि मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आये.कार्डियक यूनिट बनाने का काम एक महीने में शुरू कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है