26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मवेशी पालकों को मिलेगा ऋण, मवेशियों का होगा बीमा

मवेशी पालकों को मिलेगा ऋण, मवेशियों का होगा बीमा

-तिमुल ने कांटी आहार कारखाना में किया आमसभा का आयोजन

मुजफ्फरपुर.

तिमुल ने शुक्रवार को कांटी के पशु आहार कारखाना में आमसभा का आयोजन किया, जिसमें संघ के सात जिलों के संघ से संबद्ध समितियों के अध्यक्षों ने भाग लिया. अध्यक्षता संघ की अध्यक्ष सुशीला देवी ने की. इस मौके पर सभी निदेशक मंडल सदस्य, प्रबंधक निदेशक फूल कुमार झा, कॉम्फेड प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार, सहायक महाप्रबंधक सहित 845 अध्यक्ष शामिल रहे. अध्यक्षों ने दूध के दाम में वृद्धि, किसानों के हित में मवेशी ऋण उपलब्ध कराने, मवेशी पालकों के लिए बीमा, नियमित भुगतान, भारवाहक दर सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा की. प्रबंध निदेशक फूल कुमार झा ने भविष्य की नीतियों व कार्ययोजना से परिचित कराया, जिसमें गोपालगंज में एक लाख लीटर क्षमता की डेयरी का निर्माण, संघ में दही निर्माण के लिए स्वचालित संयत्र की स्थापना, सीतामढ़ी में 30 मीट्रिक टन के दुग्ध चूर्ण संयत्र का निर्माण, सीतामढ़ी डेयरी से सोनपापड़ी व बालूशाही का विदेशों में निर्यात, कुलशिप का संयत्र डेयरी में स्थापना की योजना, आइसक्रीम बिक्री की बढोतरी के लिए आधारभूत संरचना का विस्तार, ग्रामीण स्तर पर विपणन को बढ़ावा देने की योजना प्रमुख था. इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय, नागेश्वर राय, राधे कृष्ण सहित अन्य मौजूद रहे. अतिथियों का स्वागत परवेज आलम, डॉ एसबी हजारिका, अवधेश कुमार, दीपक कुमार व सुनील कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel