मुजफ्फरपुर.
ईस्टर संडे पर चर्च में प्रभु यीशु मसीह के जीवित हाेने का पर्व मनाया गया. समाज के लाेगाें ने चर्च में कैंडल जलाकर प्रभु यीशु के समक्ष प्रार्थना की. युवाओं ने सामूहिक रूप से कैरल गायन किया. गाेशाला राेड स्थित मेथाेडिस्ट चर्च के फादर पीटर ने बताया कि गुड फ्राइडे के तीसरे दिन ईस्टर संडे काे प्रभु के जीवित हाेने का पर्व मनाया जाता है. उन्होंने संसार के कल्याण के लिए खुद को सूली पर चढ़ा दिया और पुन: तीसरे दिन जीवित हाे उठे. उन्हाेंने पूरी दुनिया में शांति व अमन का पैगाम दिया. चर्च में प्रार्थना के लिए सैकड़ाें की संख्या में लाेग पहुंचे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है