-सरकार का 22 नवंबर तक है कार्यकाल
-चुनाव के लिए अभी से की जा रही तैयारीमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरMuzaffarpur News आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में तेजी लाते हुए, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने कार्मिक कोषांग का गठन किया है. इस कोषांग में 24 कर्मियों की तैनाती हुई है. उन्हें तत्काल प्रभाव से योगदान देने का निर्देश दिया गया है.
कोषांग का मुख्य कार्य चुनाव में तैनात होने वाले कर्मियों का डेटाबेस तैयार करना है.इसके लिए सभी संबंधित विभागों से कर्मियों की सूची ली जायेगी और उनका मिलान कर डेटाबेस में शामिल किया जायेगा. यह डेटाबेस ऑनलाइन तैयार किया जायेगा, जिससे चुनाव संबंधी कार्यों में सुविधा हो.गलतियों को चुनाव पूर्व कर लेंगे दुरुस्त
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समयबद्ध तरीके से डेटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया है, ताकि त्रुटि होने पर उसे चुनाव पूर्व सुधारा जा सके. इस प्रक्रिया से चुनाव के दौरान कर्मियों के आवंटन व अन्य संबंधित कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित की जा सकेगी.चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर
सूबे की सरकार का कार्यकाल 23 नवंबर 2020 से शुरू हुआ था. सरकार का कार्यकाल इस साल 22 नवंबर तक है. जाहिर है कि इससे पहले चुनाव होंगे. माना जा रहा है कि सितंबर से अक्टूबर के बीच आचार संहिता लग जायेगी. माना यह भी जा रहा है कि अक्टूबर से नवंबर के शुरुआती हफ्ते के बीच वोटिंग व मतों की गिनती करायी जा सकती है. हालांकि चुनाव आयोग की ओर से इस संबंध में घोषणा नहीं की गयी है, पर प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है