एनएच-28 मनियारी थाना क्षेत्र के भुजंगी चौक पर हुई घटना चालक ने कूदकर बचाई जान, वाहन छोड़कर हुआ फरार प्रतिनिधि, मनियारी थाना क्षेत्र के भुजंगी चौक पर मंगलवार को समस्तीपुर की ओर से मुजफ्फरपुर जा रहा सीमेंट लदा ट्रक टायर फटने से अनियंत्रित होकर एनएच किनारे करीब 10 फुट गड्ढे में पलट गया. वाहन के बेकाबू होने पर चालक और उप चालक ने कूदकर अपनी जान बचायी और मौका देख वाहन छोड़ फरार हो गये. ट्रक पलटने से तेज आवाज हुई, जिसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ गयी. ट्रक पलटने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें लदे सैकड़ों बोरी सीमेंट बर्बाद हो गया़ वहीं कुछ बोरियां मौका देख लोग दोपहिया वाहन पर लादकर फरार हो गये. घटना की सूचना ग्रामीणों ने मनियारी थानेदार को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. वहीं मामले में थानेदार देवब्रत कुमार ने बताया कि टायर फटने से सीमेंट लदा ट्रक पलट गया है़ वाहन छोड़ चालक फरार हो गया है. पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है