22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाेकेशनल कोर्स के लिए होगी केंद्रीकृत प्लेसमेंट की व्यवस्था

वाेकेशनल कोर्स के लिए होगी केंद्रीकृत प्लेसमेंट की व्यवस्था

कंपनियों से संपर्क करेगा बीआरएबीयू का प्लेसमेंट सेल सभी कॉलेजों के विद्यार्थी ड्राइव में हो सकेंगे शामिल वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू ने वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए केंद्रीकृत आवेदन की प्रक्रिया के बाद अब विद्यार्थियों के प्लेसमेंट को लेकर भी यही इंतजाम करने की योजना बनायी है. सभी वोकेशनल काेर्स के लिए विवि स्तर पर ही कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनियां आयेंगी. विवि का प्लेसमेंट सेल इसको लेकर विभिन्न कंपनियों से संपर्क करेगा. विद्यार्थियों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराया जा सके, इसको लेकर यह पहल की गयी है. सीसीडीसी प्रो मधु सिंह ने बताया कि वोकेशनल काेर्स में नामांकित अधिक से अधिक विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो पाये, इसको लेकर पहल की जायेगी. कंपनियों से संपर्क कर उन्हें परिसर में आमंत्रित किया जायेगा. इसके लिए पूर्ववर्ती छात्राें की भी मदद ली जा सकती है. वहीं इन कोर्स से निकलने वाले विद्यार्थियों के क्रिएटिव आइडिया को धरातल पर उतारने व स्टार्टअप के रूप में शुरू करने की भी योजना है. उद्याेग व आइटी विभाग नए आइडियाज पर काम कर रही है. ऐसे में विद्यार्थियों को क्रिएटिव सोचने को लेकर उनकी काउंसलिंग भी करायी जायेगी. प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने से पूर्व विद्यार्थियों को उस अनुसार तैयार किया जाएगा. बता दें कि वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों के लिए कुछ कॉलेजों में अबतक अपने स्तर से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कराया गया है. अब विवि केंद्रीकृत प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने पर विचार कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel