फोटो माधव 8 मुजफ्फरपुर. हजरत दाता पीर मोमिन शाह रहमतुल्ला अलैह के सालाना उर्स के मौके पर चादर जुलूस निकाल गया. यह चादर जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए दाता के दरबार में पहुंचा. मजार कमेटी के सचिव मोहम्मद रियाज अहमद ने बताया कि हर साल दाता का उर्स बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार भी शान ए शौकत के साथ दाता का उर्स मनाया जा रहा है. मौके पर कमेटी के उप सचिव परवेज अख्तर चांद, मोहम्मद जावेद खान, पाले खान, जूही प्रीतम, मुमताज अंसारी, मोहम्मद जियाउद्दीन, मोहम्मद अल्ताफ, मोहम्मद निजामुद्दीन, अमन, मुन्ना प्रसाद, दानिश, राजू, राजा बाबू सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है