21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चक्रवात सक्रिय: 48 घंटे तक आंधी-तूफान और गरज के साथ बारिश, इस जिले में साफ रहेगा मौसम

Chakrawat Active: बिहार में अगले 48 घंटे तक बारिश और आंधी तूफान का दौर देखने को मिल सकता है. पूर्वी और पश्चिमी जिलों में ठनका के साथ बारिश होगी. वहीं मुजफ्फरपुर में मौसम साफ रहेगा. दोपहर में तेज धूप निकलेगी. पढे़ं IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट…

Chakrawat Active: बिहार में अगले 48 घंटे बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. 17 अप्रैल को प्रदेश के पूर्वी हिस्से में कई जगहों पर बारिश, ठनका और धूलभरी आंधी चलने की संभावना है. पश्चिमी जिलों में भी ठनका के साथ बारिश होने की आशंका है. इन दोनों जगहों के लिए औरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है. IMD पटना के अनुसार, बिहार में इस बार 20 जून को मॉनसून सक्रिय होने की संभावना है. वहीं, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में फिलहाल मौसम शुष्क रहने वाला है. तीन दिनों तक राहत की स्थिति दिख रही है. उसके बाद मौसम एक बार फिर अपना रुख बदलेगा और जमकर बारिश देखने को मिलेगी. 

इस दिन से मजबूत होगा चक्रवात

मुजफ्फरपुर में तीन दिनों की बारिश और बादलों की लुकाछिपी के बाद बुधवार को सूर्यदेवता ने अपनी तपिश दिखाई. दोपहर में लोग चिलचिलाती धूप से परेशान दिखे. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क और आसमान साफ रहने की संभावना जताई है. वहीं रविवार से जिले के मौसम में एक बार फिर जोरदार बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि जिले में चक्रवात का असर कम हुआ है. जबकि, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता अभी बनी हुई है. शनिवार रात से चक्रवात की स्थिति फिर से मजबूत होने की संभावना है. जिसके बाद एक बार फिर बारिश होगी. 

विभाग ने लोगों से की अपील

विभाग ने बताया कि जिले में रविवार से दोबारा बारिश का दौर शुरू होगा. इस दौरान खासतौर पर किसानों और ग्रामीण इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने की अपील की है. वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गयी है. साथ ही पेड़, टावर और बिजली के खंभों के पास न रहने की अपील की गई है. इसके अलावा मेघगर्जन के दौरान खेतों में काम करने से भी परहेज करने की सलाह दी गई है.

ALSO READ: CM Nitish Gift: जेपी पथ के बाद इस NH का होगा चौड़ीकरण, 70 करोड़ रुपए होंगे खर्च

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel