: छाता चौक के दवा पर दवा दुकान पर खड़ी थी बाइक
: लक्ष्मी चौक से बिना हेलमेट के गुजरने का है आरोप
: कारोबारी ने ट्रैफिक डीएसपी व डीटीओ को भेजा पत्र
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
छाता चौक सब्जी मंडी रोड के दवा कारोबारी संतोष कुमार को ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनकी बाइक सात मई 2025 की सुबह 8:32 बजे दुकान पर खड़ी थी. जिसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद है. लेकिन, बिना हेलमेट के लक्ष्मी चौक पर बाइक चलाने का चालान काट दिया गया. रोचक बात यह है चालान में जो वाहन का फोटो लगाया गया है उसमें बाइक की जगह के कार के इमेज को फिट किया गया है. कार का नंबर बीआर 22 बीएच 1403 है, जबकि कारोबारी के बाइक का नंबर बीआर 06 सीवाई 6651 है. गलत चालान कटने का मैसेज जैसे ही कारोबारी के मोबाइल पर आया वह परेशान हो गये. उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी व डीटीओ को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया है.
जानकारी के अनुसार, दरियापुर कफेन के रहने वाले संतोष कुमार की छाता चौक सब्जी मंडी रोड में दवा की दुकान है. उनका कहना है कि उनके बाइक का गलत चालान काट दिया गया है. बीते सात मई 2025 की सुबह 8:32 बजे दुकान पर खड़ी थी. वह कहीं गये भी नहीं थे. और उनके बाइक चालान बिना हेलमेट का काट दिया गया. जबकि चालान में कार का फोटो लगा हुआ है. ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी हो कि आये दिन गलत चालान काटने का मामला प्रकाश में आ रहा है. कार व बाइक घर पर खड़ी होती है और उसका चालान काट दिया जाता है. फर्जी नंबर प्लेट लगाकर भी वाहन मालिक चल रहे हैं. अबतक ट्रैफिक पुलिस के पास दर्जनों ऐसे मामले आ चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है