Health News
मुजफ्फरपुर.
जिले में उमस भरी गर्मी बढ़ने से बच्चे चमकी बुखार से पीड़ित होने लगे हैं. सोमवार की शाम चमकी बुखार से पीड़ित दो बच्चों को एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती किया गया है.दोनों बच्चों का सैंपल जांच के लिए भेजा हैं. चमकी बुखार से पीड़ित बच्चे बोचहां व मुशहरी के रहनेवाले हैं. इधर उपाधीक्षक सह शिशु विभागाध्यक्ष डॉ गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि पीड़ित बच्चे की रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है. लेकिन इलाज से वे स्वस्थ हो रहे हैं. बताया कि अलग-अलग जगह से बच्चे चमकी-बुखार के पीड़ित होकर आ रहे हैं. इन सभी के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है. जिनकी पुष्टि एइएस से हो रही है, उन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. अगर सही समय पर बच्चा अस्पताल आ जाए तो उसकी जान बच जाती है. अबतक दस बच्चे बीमारी से ग्रसित मिल चुके हैं. इलाज के दौरान एक भी बच्चे की मौत नहीं हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है