मुजफ्फरपुर.
चाणक्य विद्यापति सोसाइटी यज्ञोपवीत महोत्सव के सफल आयोजन पर अगले माह समाज के प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित करेगा. यह निर्णय मालीघाट स्थित प्रधान कार्यालय में बैठक कर लिया गया. अध्यक्षता मनमन त्रिवेदी ने की. बैठक में सदस्यों ने बेहतर सहयोग देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने पर सहमति जतायी. इस मौके पर संगठन प्रभारी अभय चौधरी, कोषाध्यक्ष मनोज ठाकुर, राष्ट्रीय सचिव पिंकू झा, अशोक झा, कृष्णानंद झा, मुन्ना रफी व पं हरिशंकर पाठक समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है