प्रतिनिधि, मोतीपुर मोतीपुर पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के नरियार बरैठा चौक से पूर्व के बैंक लूटकांड के आरोपी व कुख्यात चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. ज्ञात हो कि कुख्यात चंदन कुमार पांच वर्ष पहले मोतीपुर बाजार के मेन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 14 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार चंदन कुमार मीनापुर के पानापुर ओपी क्षेत्र के जामिन मठिया गांव का रहने वाला है. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी चंदन से पूछताछ की जा रही है. रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है