27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तंजानिया में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे चंदन

Chandan is spreading the message of environmental protection

एसटीएफ में सब इंस्पेक्टर चंदन पर्वतारोण के लिये गये थे दक्षिण अफ्रीका मेरु और किलिमंजारों पर्वत पर चढ़ाई कर लहराया था तिरंगा मोसी शहर में घूम-घूम कर किया पौधरोपण, युवाओं को किया जागरूक उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसटीएफ में सबं इंस्पेक्टर चंदन कुमार दक्षिण अफ्रीका के तंजानिया देश के मोसी शहर में पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण का संदेश दे रहे हैं. शहर के एलएस कॉलेज में पढ़ाई के समय से ही पौधरोपण अभियान चलाने वाले चंदन ने शहर के युवाओं को जोड़ कर सार्वजनिक जगहों पर पौधरोपण का काम शुरू किया था. एसटीएफ में नियुक्ति के बाद भी इनका जुनून कायम रहा. तंजानिया में चंदन के पौधरोपण की काफी सराहनी हुई और वहां के युवाओं ने इस अभियान काे चलाने का संकल्प लिया. इसके अलावा चंदन ने तंजानिया के मेरू और किलिमंजारों पर्वत की चोटी पर भारतीय झंडा फहरा कर देश का नाम रोशन किया. दोनों पर्वतों पर तिरंगा फहराने वाले यह दूसरे भारतीय और बिहार के प्रथम पर्वताराेही बने हैं. चंदन सात मई को मुंबई से तंजानिया पहुंचे थे. यहां के मेरू पर्वत की 14 हजार 978 फीट की यात्रा सात घंटे में पूरी की और यहां तिरंगा फहराया. चंदन को तिरंगा बिहार सरकार के गृह विभाग ने प्रदान किया था. पांच दिन में 19 हजार 341 फीट का सफर किया पूरा चंदन ने बताया कि दूसरी चोटी किलिमंजारों की ऊंचाई 19 हजार 341 फीट है. इस पर पर्वतारोहण करने में करीब पांच दिन लगे. मेरे पास दस किलो का बैग था, उसी में खाना-पीना था. पर्वतारोहण में परेशानी तो बहुत हुई, चोटी पर तिरंगा फहराने का जुनून था. पर्वतारोहण करने के तीन दिनों बाद तक मीसो शहर में रुका. इस दौरान घूम-घूुम कर पौधरोपण किया. वहां के लोेग इससे काफी प्रभावित हुये और इस अभियान को निरंतर चलाने का संकल्प भी लिया. चंदन ने बताया कि पर्वतारोहण के लिये उन्होंने दार्जिंलिंग की एक संस्था से ट्रेनिंग ली थी. उनके इस कार्य से पुलिस विभाग काफी गौरवान्वित है. इसके अलावा उन्हें इस बात की खुशी है देश के अलावा विदेश में भी उनके पौधरोपण कार्य की सराहना की गयी. वहां के लोग भी इसके लिये जागरूक हुये हैं और दुबारा अपने देश में आमंत्रित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel