27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस का प्लेटफॉर्म बदलने से अफरातफरी, यात्री परेशान

Change of platform creates chaos

पहले से तीन था निर्धारित, अचानक से प्लेटफॉर्म-1 पर आने की होने लगा अनाउंसमेंट

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर के समय उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब प्लेटफॉर्म बदलने की अचानक हुई घोषणा ने यात्रियों के बीच भगदड़ जैसी स्थिति पैदा कर दी. यह घटना दोपहर 3:32 बजे के आसपास हुई, जब गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म नंबर- 3 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्टेशन पर लगातार यह बताया जा रहा था कि आम्रपाली एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर आएगी. रेलवे के आधिकारिक एप एनटीइएस पर भी तीन ही दिखा रहा था. हालांकि, अंतिम समय में ट्रेन के पहुंचने से पहले यह अनाउंसमें कर दी गई कि ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर- 1 पर आएगी. इस अचानक हुए बदलाव से प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर मौजूद यात्री अपनी ट्रेन पकड़ने की हड़बड़ी में प्लेटफॉर्म नंबर 1 की ओर भागने लगे. राजी नाम के यात्री ने रेल मंत्रालय तक को टैग कर शिकायत की. बताया कि इस आपाधापी में कई यात्रियों को भारी परेशानी हुई, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को, यात्रियों ने रेलवे प्रशासन की इस अव्यवस्थित घोषणा प्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की. उनका कहना था कि ऐसे अचानक बदलाव से न केवल यात्रियों को शारीरिक परेशानी होती है, बल्कि सुरक्षा का भी गंभीर खतरा पैदा होता है. मामले में रेलवे के अनुसार गाड़ियों की भीड़ होने के कारण ट्रेन आने से काफी से अनाउंसमेंट शुरू कर दी गयी थी. ताकि परेशानी नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel