संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है. ठोकर मारने के मामले में बाइक चालक की जगह मालिक पर चार्जशीट कर दी. ठाेकर मारने वाले आराेपी काे चार्जशीट में बचाये जाने का आराेप लगाते हुए अदालत में अर्जी दाखिल की गयी है. इसमें उल्लेख किया गया केस केशव की माैत से संबंधित है. अज्ञात पर एफआइआर दर्ज करायी गयी थी. इस केस में बाेचहां के कन्हारा हरदास निवासी विकास कुमार ने एक जून 2018 काे काेर्ट में सरेंडर कर बेल लिया. चार्जशीट में विकास कुमार की जगह पर पंकज कुमार काे आराेपित बना दिया गया. बाेचहां के वाजिदपुर निवासी पंकज कुमार काेर्ट व थाने से बेल नहीं लिया.जांच अधिकारी के कारण दुर्घटना के लिए जिम्मेवार आराेपित बच सकता है. बताया गया कि हादसे के समय बाइक चलाने वाले चालक के बदले बाइक मालिक पर पुलिस ने चार्जशीट कर दी. मामला सामने आने पर जांच अधिकारी दाराेगा से स्पष्टीकरण किया गया है. मामले काे लेकर कांटी के शेरूकाही निवासी राजन ठाकुर ने 21 अप्रैल 2018 काे एफआइआर दर्ज करायी थी. इसमें बताया कि 20 अप्रैल 2018 काे खुद की शादी के लिए कार्ड वितरित कर रहा था. इस दाैरान कांटी में हाइवे पर मुजफ्फरपुर शहर की ओर से आ रही एक बाइक ने ठाेकर मारी दी. इसमें राजन के भाई केशव की माैत हाे गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है