23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी अनाज की कालाबाजारी के केस में ट्रक चालक पर 22 साल बाद चार्जशीट दायर

Charge sheet filed against truck driver after 22 years

संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाने की पुलिस ने सरकारी अनाज की कालाबाजारी के केस में ट्रक चालक अशोक चौधरी पर 22 साल बाद चार्जशीट दायर की है. पहले वह इस कांड में फरार चल रहा था. नगर डीएसपी टू विनिता सिन्हा ने केस का रिव्यू किया था. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया था. इसके बाद आइओ ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. केस के आइओ दरोगा शंभु कुमार ने बताया कि इस कांड में चालक पर चार्जशीट के साथ ही अनुसंधान पूर्ण हो गया है. जल्द ही कोर्ट में फाइनल फॉर्म जमा करा दिया जायेगा. आइओ ने बताया कि 2003 में मिड डे मिल का एक ट्रक अनाज जिसमें गेहूं व चावल था उसको कालाबाजारी करके बेच दिया गया था. इस मामले में थाने में तैनात दारोगा जयनारायण प्रसाद के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें आठ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था. इसमें तीन आरोपी का नाम सुपरविजन में छठ गया था. वहीं, पांच पर सत्य पाया गया जिनमें से चार जमानत पर है. वहीं, ट्रक का चालक फरार चल रहा था. जिसको गिरफ्तार करके उसपर चार्जशीट किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel