27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur Newsदादा की हत्या करने वाली पोती व ब्वॉयफ्रेंड पर चार्जशीट

कौशल किशोर गुप्ता (68) की निर्मम हत्या में पुलिस ने नाबालिग पोती व उसके 17 साल के बॉयफ्रेंड पर कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है

अपराध

मिठनपुरा थाना के कालीबाड़ी रोड में हुई थी वारदातकेस के आइओ ने जुवेनाइल कोर्ट में दायर की चार्जशीटनाबालिग पोती व 17 साल के फ्रेंड को किया था निरुद्धजब्त साक्ष्य को जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगासंवाददाता, मुजफ्फरपुरमिठनपुरा थाना के कालीबाड़ी रोड स्थित पानदेव राम गली में हुए कौशल किशोर गुप्ता (68) की निर्मम हत्या में पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग पोती व उसके 17 साल के बॉयफ्रेंड पर कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है. केस के आइओ सह मिठनपुरा थानेदार रामइकबाल प्रसाद ने प्रारंभिक जांच में दोनों आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य मिलने के बाद जुवेनाइल कोर्ट में चार्जशीट दायर की है. अब दोनों पर ट्रायल व गवाही प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं, घटनास्थल से जब्त साक्ष्य को जांच के लिए एफएसएल भेजेगी.

इसके लिए कोर्ट से अनुमति मिल गयी है. हत्या के आरोप में निरुद्ध की गयी नाबालिग पोती को पटना के गायघाट स्थित उत्तर रक्षा गृह भेजा गया था. वहीं, उसके 17 साल के बॉयफ्रेंड को किशनगंज पर्यवेक्षण गृह भेजा गया था. दोनों विधि विवादित किशोर व किशोरी वर्तमान में वहीं बंद है. आइओ रामइकबाल प्रसाद ने बताया कि दोनों के खिलाफ जुवेनाइल कोर्ट में चार्जशीट दायर किया गया है. आगे का अनुसंधान जारी है.

24 घंटे में पकड़ाये थे दोनों आरोपी

मिठनपुरा थाना के कालीबाड़ी रोड स्थित पानदेव राम गली में चाकू मारकर बुजुर्ग कौशल किशोर गुप्ता की हत्या कर दी गयी थी. उनके शरीर के कई जगहों पर चाकू से वार के निशान थे. सिर को ईंट से कूचा गया था. मामला सामने के बाद डीएसपी टाउन के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने 24 घंटे में पोती और उसके नाबालिग बॉयफ्रेंड को पकड़ लिया था. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल चाकू, ग्लब्स, कुरकुरे के पैकेट व अन्य सामान जब्त किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel