22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेंट्रल जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी पर जल्द होगी चार्जशीट

सेंट्रल जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी पर जल्द होगी चार्जशीट

: महिला थाने की पुलिस एफएसएल रिपोर्ट का कर रही इंतजार : चार्जशीट के बाद आरोपी पर स्पीडी ट्रायल की होगी अनुशंसा संवाददाता, मुजफ्फरपुर तुर्की थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना में सेंट्रल जेल में बंद आरोपी मुकेश राय के खिलाफ पुलिस जल्द कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी. महिला थानेदार अदिति कुमारी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सभी साक्ष्य इकट्ठा कर लिया गया है. चार्जशीट को लेकर कागजी कार्रवाई भी अंतिम दौर में है. एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट प्राप्त होते ही आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करते ही न्यायालय से स्पीडी ट्रायल चलाने की अनुशंसा की जाएगी. जानकारी हो कि तुर्की थाना क्षेत्र के एक गांव में 31 मई की रात में 11 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था. पीड़ित बच्ची के पिता के बयान के आधार पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. एक जून को को ग्रामीण एसपी व डीएसपी पश्चिमी टू मौके पर पहुंच कर छानबीन की थी. एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य इकट्ठा किया था. एक जून को ही पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया. पुलिस कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट व इश्तेहार लेकर आरोपी के घर पर कुर्की करने पहुंची थी. पुलिस की ओर से कुर्की की कार्रवाई शुरू की गयी ही थी कि आरोपी मुकेश राय ने गिरफ्तारी के डर से न्यायालय में सरेंडर कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel