मुजफ्फरपुर.
माड़ीपुर के मनोज कुमार से 67,960 रुपये जालसाजों ने ठग लिये. बजाज आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड को बंद करने का झांसा देकर उनके पैसे उड़ा लिये गये. मनोज ने काजी मोहम्मदपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. बताया कि 30 जून को कॉल आया. बैंक अधिकारी बताकर कहा कि क्रेडिट कार्ड का वार्षिक सर्विस चार्ज काटा जायेगा. मनोज ने कहा कि वह कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते और बंद कराना चाहते हैं. इस पर कॉल करने वाले ने कहा कि कार्ड बंद कराने के लिए लॉगिन करना होगा. इसके बाद व्हाट्सएप पर कॉल आया. एक लिंक भेजा गया. मनोज से स्क्रीन साझा करने को कहा गया. उन्होंने स्क्रीन शेयर कर लॉगिन की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. यह प्रक्रिया करीब 30 मिनट तक चली. इसके बाद मनोज ने प्रयास छोड़ दिया. 14 जुलाई को जब क्रेडिट कार्ड का बिल आया तो मनोज चौंक गये. बिल में 67,960 रुपये का भुगतान करने को कहा गया था. ठगी का पता चलते ही मनोज ने 18 जुलाई को बैंक के कस्टमर केयर व साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत की. काजी मोहम्मदपुर थानेदार जयप्रकाश ने बताया कि क्रेडिट कार्ड से 67 हजार रुपये निकाले गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है