वैशाली, सप्तक्रांति सहित 12 से ज्यादा ट्रेनों का रूट बदला
गोरखपुर में चल रहे एनआइ के काम का दिख रहा है असरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
Muzaffarpur News
गोरखपुर से गोरखपुर कैंट तक तीसरी रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में अलग-अलग तिथियों में ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. एक दर्जन से अधिक गाड़ियों को नियंत्रित या पुनर्निर्धारित कर चला जायेगा. वहीं जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस (15098) 29 अप्रैल को रद्द रहेगी.भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस (15097) एक मई को नहीं चलेगी.
ये ट्रेनें बदले रास्ते से जायेंगी
दरभंगा से दो मई को दरभंगा-नयी दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565) छपरा-औड़िहार-वाराणसी-कानपुर सेंट्रल के रास्ते जायेगी.इसी तरह पोरबंदर से 25 अप्रैल को पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस(19269) लखनऊ-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी. सहरसा से 2 मई को सहरसा-नयी दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस (12553) छपरा-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते जायेगी. दरभंगा से 28 अप्रैल व 1 मई को दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस (15557) परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते, आनन्द विहार टर्मिनस से 29 अप्रैल व 2 मई को आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस(15558) गोरखपुर कैंट-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलेगी. जलंधर सिटी से 27 अप्रैल को दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस(22552) गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा-सीतामढ़ी- दरभंगा के रास्ते चलेगी. बान्द्रा टर्मिनस से 26 अप्रैल को बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस(19037) गोरखपुर कैंट-भटनी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी. गुवाहाटी से 30 अप्रैल को गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस (15653) मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी.
नियंत्रित-पुनर्निर्धारित कर ये चलेंगी
बरौनी से 27 अप्रैल को बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस(14691) बरौनी से 5 घंटे पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी. इसी तरह दरभंगा से खुलने वाली दरभंगा-नयी दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565) दरभंगा से 27 अप्रैल को 5 घंटे एवं 30 अप्रैल को डेढ़ घंटे पुनर्निर्धारित कर चलेगी. सहरसा-नयी दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस (12553) सहरसा से 27 अप्रैल को चार घंटे पुनर्निर्धारित कर व 30 अप्रैल को वाराणसी मंडल पर डेढ़ घंटे नियंत्रित कर चलायी जायेगी. बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस (19038) बरौनी से 27 अप्रैल को 4 घंटा, 30 अप्रैल को ढाई घंटे व दो मई को पांच घंटे पुनर्निर्धारित कर चलेगी. हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस (13019) हावड़ा से 26 अप्रैल को 4 घंटे, एक मई को छह घंटे व दो मई को दो घंटे पुनर्निर्धारित कर चलेगी. मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12557) मुजफ्फरपुर से 27 अप्रैल को तीन घंटे व 30 अप्रैल को दो घंटे पुनर्निर्धारित कर खुलेगी. दो मई को लखनऊ जं. बरौनी एक्सप्रेस (15204) लखनऊ जं से तीन घंटे पुनर्निर्धारित कर चलेगी. दो मई को (12211) मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस गरीबरथ एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से पांच घंटे पुनर्निर्धारित होगी. डिब्रूगढ़ से एक मई को खुलने वाली (15909) डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जायेगी. लालगढ़ से एक मई को लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस (15910) मार्ग में नियंत्रित कर चलेगी. 2 मई को जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस (14692) रास्ते में नियंत्रित कर चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है