डी-33 वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गुरुकुल शतरंज अकादमी के द्वारा बालूघाट स्थित शाखा में तृतीय गुरुकुल शतरंज लीग शुरू हुई. उद्घाटन गुरुकुल के संस्थापक अभिषेक सोनू ने बाजी चलकर की. सचिव शिवानी कर्ण ने बताया कि लीग में मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, जमुई, मधेपुरा, रोहतास, पटना के खिलाड़ियों सहित कुल 7 जिलों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जिसमें चेस वॉरियर्स (कप्तान रितेश कुमार, अरमान सोनी, बिट्टू राज), गैंबिट गैंबलर्स (कप्तान आदर्श राज, रोहन कुमार, आदर्श पति बालाजी), रुक राइडर्स (कप्तान रेयान अनवर, आदित्य वर्धन सिंह, आकाश कुमार), ब्रिलियंट बिशप (कप्तान दिव्यांशु राज, विष्णु ओंकेश, अस्मिता), कैसल कमांडर्स (कप्तान संगम सेतु, सान्वी प्रकाश, आद्या) व टैक्टिकल टाइटंस (कप्तान पुष्कर राज, हर्षित राज, वान्या श्रीवास्तव) शामिल रहे. पहले दिन लीग चरण में कुल 5 मैच हुए जिसमें सभी टीमों को आपस में एक-दूसरे से मैच करवाया गया. कुल 4 टीमों को सर्वश्रेष्ठ अंकों के आधार पर क्वालीफाई घोषित किया गया. क्वालीफाइड टीमों के बीच 22 मई को सेमीफाइनल मुकाबला व 23 मई को फाइनल मुकाबला होगा. लीग चरण परिणाम 1. चेस वॉरियर्स (8 अंक) 2. गैंबिट गैंबलर्स (7 अंक) 3. रुक राइडर्स (6 अंक) 4. ब्रिलियंट बिशप (5 अंक) 5. कैसल कमांडर्स (2 अंक) 6. टैक्टिकल टाइटंस (2 अंक)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है