प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना क्षेत्र के दुबियाही में एक मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. शव शनिवार देर शाम सड़क किनारे फेंका मिला. लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन में मृतक की पहचान महेंद्र मांझी (50) तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन दरधा के रूप में हुई़ परिजन ने पुलिस को बताया कि महेंद्र दुबियाही गोनौर ठाकुर के माध्यम से मजदूरी करता था. रोज की तरह गोनौर उसे मजदूरी करने के साथ ही बकाया पैसा लेने के लिए बुलाया था. गोनौर के बुलाने पर महेंद्र अपने घर से सुबह सात बजे दुबियाही के लिए गया था. लेकिन शाम में शव मिला. परिजनों ने शरीर और चेहरे को जला देख कर हत्या का आरोप लगाया. इधर, शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा रहा. मुखिया सुमंगल सहनी ने घटना पर दुख जताया और विलाप कर रहे परिजनों को ढांढ़स बंधाया. मुखिया ने तुर्की पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. प्रभारी राहुल कुमार रंजन ने बताया कि परिजन से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है