केजरीवाल व एसकेएमसीएच अस्पताल में 63 बच्चे हैं भर्ती
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरगर्मी बढ़ने के साथ ही बच्चे टाइफाइड व जाॅन्डिस से पीड़ित होने लगे हैं. इन दिनों सरकारी अस्पतालों से लेकर क्लिनिकों में बीमार बच्चों को लेकर अभिभावक पहुंच रहे हैं. केजरीवाल अस्पताल और एसकेएमसीएच में गंभीर रूप से बीमार 63 बच्चे भर्ती हैं. गर्मी में दूषित भोजन व पानी से बच्चों को यह बीमारी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में इन बीमारियों में काफी वृद्धि हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि दूषित जल जनित रोगों का प्रसार तेजी से हो रहा है.
नजर रखिये, बच्चा क्या खा रहा है
शहर के अस्पतालों व निजी क्लिनिकों में टाइफाइड व जाॅन्डिस के लक्षणों वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बच्चे इस बीमारी की चपेट में आसानी से आ रहे हैं. जाॅन्डिस में पेट दर्द, तेज बुखार, उल्टी व शरीर में पीलापन आ रहा है तो टाइफाइड में तेज बुखार व भूख नहीं लगने की समस्या आ रही है. स्वास्थ्य विभाग एइएस के जागरूकता अभियान में इन बीमारियों से बचाव की भी जानकारी दे रहा है. जिसमें लोगों को स्वच्छ पानी पीने, ताजा व घर का बना भोजन करने व व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के बारे में बताया जा रहा है. डॉक्टर बच्चों को बाहर की तली-भुनी चीजें, खुले में रख कर बेचे गये खाद्य-पदार्थ और अशुद्ध पेयजल नहीं देने की सलाह दे रहे हैं. बच्चों में अगर दोनों बीमारी का लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए कहा जा रहा है.
================गर्मी के मौसम में बैक्टीरिया व वायरस तेजी से पनपते हैं. खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों व अशुद्ध पानी के सेवन से टाइफाइड व जाॅन्डिस जैसी बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. इस मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल करना जरूरी है. बीमारी के शुरुआती लक्षण दिखते ही बच्चों को डॉक्टर के पास लेकर आना जरूरी है. – डॉ राजीव कुमार, विभागाध्यक्ष, शिशु रोग विभाग, केजरीवाल अस्पताल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है