माधव – 38
मुजफ्फरपुर.
चैबर ऑफ कॉमर्स के शुभकरण केडिया सभागार में चल रहे पांच दिवसीय आत्मनिर्भर उद्योग मेला के दूसरे दिन शुक्रवार को स्टॉलों पर काफी भीड़ रही और लोगों ने जमकर खरीदारी की. यहां शाम में बिहार सरकार के किलकारी संस्थान के माध्यम से बच्चों न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. यहां पांच वर्षीय बच्ची ने कथक नृत्य व अन्य बच्चों ने पर्यावारण संरक्षण पर नाटक प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में चैंबर के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, अनूप ककरानिया, मेला संयोजक सज्जन शर्मा, मुकेश रूंगटा, महामंत्री प्रमोद जाजोदिया, मुकेश अग्रवाल, अंकित हिसारिया, महेंद्र तुलस्यान, रवि मोटानी, बिनोद केजड़ीवाल, अरूण, संजय हिसारिया, निशांत केजरीवाल, लघु उदयोग भारती के प्रदेश मंत्री सुमन शेखर सहित काफी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है