28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राशि मिली, स्कूलों में पोशाक में ही विद्यालय आयेंगे बच्चे

children will come to school in school uniform

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी स्कूलों के बच्चों को अब पोशाक में ही विद्यालय आना होगा. इस महीने सभी छात्र-छात्राओं को चार सेट पोशाक के लिए राशि उपलब्ध होगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीइओ को यह निर्देश जारी किया है. इस आधार पर जिला शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों के एचएम को जानकारी दी गयी है. स्कूलों को प्रधानाध्यापक छात्र-छात्राओं को यह अनुशासन सिखाएंगे कि वे पोशाक में ही विद्यालय आए. अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि नये शैक्षणिक सत्र में स्कूलों में शैक्षणिक वातावरण में सुधार लाने के लिए सभी शिक्षक अपना योगदान दें. दूसरी ओर मइ महीने में सरकारी स्कूलों में होने वाली परीक्षा के लिए ई- शिक्षाकोष पर प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं इस महीने जिले के विद्यालयों में आधारभूत संरचना का सर्वेक्षण होगा. स्कूल की बाउंड्री, शौचालय, पेयजल की व्यव्सथा, टंकी के साथ-साथ सबमर्सिबल पंप, अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण की जानकारी प्राप्त की जाएगी. पूरे जिले में विद्यालयों का सर्वेक्षण के बाद मई में डाटा तैयार किया जाएगा. इसके बाद पूरे राज्य में छूटे हुए निर्माण के लिए एक साथ स्वीकृति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel