मुजफ्फरपुर
. बीआरएबीयू की ओर से चार वर्षीय स्नातक कोर्स के द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की सीआइए पेपर की परीक्षा नौ जुलाई से शुरू हो सकती है. परीक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है. शीघ्र इसकी अधिसूचना जारी होगी.16 जुलाई तक काॅलेजों में इंटरनल परीक्षा आयोजित हाेगी. कॉलेजों को कहा गया है कि वे इंटरनल के बाद इसका अंक शीघ्र विवि को उपलब्ध करा दें. स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकित छात्र-छात्राओं की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए तैयारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है