28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन में सिगरेट के धुएं ने उड़ा दी दर्जनों यात्रियों की नींद, बजने लगा अलार्म

Cigarette smoke in the train disturbed

सप्तक्रांति एक्सप्रेस में फायर अलार्म बजाते ही मची अफरातफरी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

रात के समय चलती ट्रेन में सिगरेट के धुआं की वजह से फायर अलार्म बजने लगा. इस कारण सो रहे दर्जनों यात्रियों की नींद खुल गयी, और अफरा-तफरी मच गयी. मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-12557) में घटना उस समय हुई जब अधिकांश यात्री गहरी नींद में सो रहे थे. गाड़ी के एम-1 कोच में अलार्म की तेज आवाज सुनकर यात्रियों की नींद खुली और वे दहशत में आ गये. गाड़ी लखनऊ के आसपास थी, समय बीते शनिवार की रात के करीब 11.15 हो रहा था. हालांकि, अलार्म बजने के तुरंत बाद ट्रेन के कर्मचारियों ने स्थिति को संभाला और जांच शुरू की. लेकिन अलार्म बंद नहीं हो रहा था. करीब 15 मिनट तक लगातार अलार्म बजते रहा, जिसके बाद घबरा कर यात्रियों ने रेल अधिकारी से लेकर मंत्रालय तक से शिकायत की.

सिगरेट के धुआं के कारण बजने लगा अलार्म

कोच में सफर कर रहे अधिवक्ता बिजेंद्र नाथ चौधरी ने अलार्म बजने को लेकर शिकायत की, जिसके बाद जिसके बाद डीआरएम सोनपुर की ओर से मामले को लेकर डीआरएम लखनऊ को सूचित किया गया है. हालांकि, कोच स्टाफ अलार्म को बंद कर चुके थे. यात्रियों ने बताया कि एक यात्री ने शौचालय में छिपकर सिगरेट जलाई, जिसका धुआं फैलने पर डिब्बे में लगे स्मोक डिटेक्टर ने तुरंत अलार्म बजा दिया.

सुरक्षा को लेकर सही नहीं

हाल में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेन के अंदर सिगरेट पीने पर सख्ती बढ़ा दी है. नये नियमों के तहत, यदि कोई यात्री ट्रेन के डिब्बे या शौचालय में धूम्रपान करते हुए पाया जाता है, तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है और कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. हाल ही में हुई कुछ घटनाओं, जिनमें सिगरेट के धुएं के कारण फायर अलार्म बजने से यात्रियों को परेशानी हुई, जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने यह कड़ा कदम उठाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel