::: मुजफ्फरपुर में गर्मी का कहर, पानी की किल्लत से बेहाल शहर और गांव,
””हर घर नल का जल”” योजना बनी चुनौती, लोगों को नहीं मिल रहा पानी
::: सरकार का नया प्रयास, शिकायत दर्ज कराने के लिए कई आसान विकल्प,
आपकी एक कॉल या मैसेज, दिला सकता है पानी की राहत
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
प्रचंड गर्मी के दस्तक देने के साथ मुजफ्फरपुर के शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक में पेयजल संकट गहराने लगा है. ऐसे में, अगर आपके घर तक ””हर घर नल का जल”” योजना के अंतर्गत जलापूर्ति में कोई समस्या आ रही है, तो अब आपकी शिकायत आसानी से सुनी जायेगी और उसका निवारण किया जायेगा. बिहार सरकार ने आपकी परेशानी को समझते हुए शिकायत दर्ज कराने के लिए कई आसान माध्यम उपलब्ध कराये हैं, जिसका जोर-शोर से प्रचार-प्रसार भी शुरू हो गया है. सरकार के अनुसार, अब आपको कही पानी की समस्या है. तो बस इन माध्यमों का इस्तेमाल करें और अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाये. गर्मी के इस मौसम में हर बूंद कीमती है. यदि आपको जलापूर्ति से संबंधित कोई भी शिकायत है, तो बिना किसी देरी के सरकार से उपलब्ध कराये गये माध्यमों से अपनी शिकायत दर्ज कराये.बॉक्स :: इन माध्यमों से दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
– सीधे करें बात (टॉल फ्री नंबर) : अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए आप टोल फ्री नंबर 18001231121 / 18003451121 / 155367 पर कभी भी कॉल कर सकते हैं.– मैसेज या व्हाट्सएप से बताये : यदि आप कॉल नहीं करना चाहते, तो 8544429024 / 8544429082 पर एसएमएस या व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी समस्या लिखकर भेज सकते हैं.
– ईमेल से करें संपर्क : आप अपनी शिकायत विस्तार से लिखकर [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं.– वेबसाइट पर दर्ज करें : ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए वेबसाइट www.phedcgrc.in पर जाये और अपनी समस्या का विवरण दें.
– ऐप का करें इस्तेमाल: अपने स्मार्टफोन में Swachh Neer App डाउनलोड करें. यह ऐप आपको https//phedbihar.gov.in/ पर जाकर मिलेगा. ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करना और भी आसान है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है