-बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निर्देश पर खिलाड़ियों का हुआ मूल्यांकन
मुजफ्फरपुर.
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना द्वारा विभिन्न जिलों में खोले जा रहे एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों के लिए शहर में दो दिवसीय एथलेटिक्स चयन प्रक्रिया जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को संपन्न हुई़. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निर्देशानुसार, जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित इस चयन प्रक्रिया में बालक व बालिका दोनों वर्गों के प्रतिभाशाली एथलीटों ने भाग लिया. जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के अलावा वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर व समस्तीपुर जिलों के खिलाड़ियों ने भी चयन में हिस्सा लिया. चयन प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ियों का बैटरी टेस्ट लिया गया, जिसमें उनकी शारीरिक क्षमताओं का गहन मूल्यांकन किया गया. इसमें वजन, हाइट, शटल रन, 30 मीटर रेस, वर्टिकल जंप, ब्रॉड जंप, फ्लेक्सिबिलिटी टेस्ट व 800 मीटर दौड़ जैसी विभिन्न जांच शामिल थीं. दो दिवसीय इस चयन प्रक्रिया में 65 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें 40 बालक व 25 बालिकाएं थीं. यह चयन प्रक्रिया अंडर-12 से 14 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित की गई थी. इस चयन प्रक्रिया के आधार पर चयनित खिलाड़ियों को बिहार सरकार व खेल विभाग द्वारा आवासीय प्रशिक्षण की सुविधा दी जायेगी. एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र हेतु आयोजित इस चयन प्रक्रिया में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना से ऋचा राज, श्वेता व विजय संतराव ने अहम योगदान दिया. वहीं, शारीरिक शिक्षक करुणेश कुमार, कुंदन राज, रामकुमार शर्मा, अभिजीत आनंद, लाला बाबू सिंह, मिथलेश, प्रवीण वर्मा, श्वेताब खान व अंकुश ने सहयोगी के रूप में भूमिका निभाई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है