प्रतिनिधि, हथौड़ी थाना क्षेत्र के सोहिजन गांव में भगवती स्थान पर पूजा के दौरान डीजे से धक्का लगने से दो गुटों में मारपीट हो गयी़ इस घटना में करीब छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दौरान अफरातफरी की स्थिति बन गयी़ ग्रामीणों ने बताया कि डीजे बजाने के दौरान काफी भीड़-भाड़ थी़ इसी दौरान एक व्यक्ति को धक्का लग गया. घटना से आक्रोशित युवकों ने कई साथियों को बुला लिया, जिसके बाद दोनों गुट आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते मारपीट होने लगी, जिसमें करीब छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में घायलों को परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गये़ घटना की सूचना लोगों ने डायल 112 पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है