मुजफ्फरपुर. भीषण गर्मी के बीच ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है. कई क्लोन स्पेशल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को स्टेशनों पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि कानपुर के पास रूट डायवर्जन के कारण कई गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है. रविवार को नयी दिल्ली से दरभंगा जाने वाली गाड़ी संख्या- 02570 क्लोन स्पेशल अपने निर्धारित समय से 10 घंटे की देरी से शाम को मुजफ्फरपुर पहुंची. नयी दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल (02564) भी चार घंटे की देरी से आयी. वापसी में दिल्ली जाने वाली 02563 क्लोन स्पेशल भी मुजफ्फरपुर तीन घंटे से अधिक देरी से पहुंची, जिससे यात्री परेशान रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है