जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में लाइन विस्तार से लेकर पिलर पर चढ़ाया जाना है गार्डर
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन को वर्ल्ड क्लास बनाने की रफ्तार तेज हो गयी है. सर्कुलेटिंग एरिया में पिलर का काम पूरा हो चुका है. इसपर जल्द ही गार्डन चढ़ाया जायेगा. इसके साथ ही माड़ीपुर की ओर से 18 नंबर लाइन का विस्तार सर्कुलेटिंग एरिया से होकर किया जाना है, इससे जंक्शन की क्षमता बढ़ेगी व ट्रेनों के परिचालन में आसानी होगी. ऐसे में निर्माण कार्यों व यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अहम बदलाव किए जा रहे हैं. स्टेशन रोड की ओर से मौजूदा एंट्री गेट को बंद करने की तैयारी चल रही है.इसके बजाय, मालगोदाम चौक की ओर से यात्रियों के प्रवेश के लिए नयी व्यवस्था की जा रही है. हालांकि, यात्रियों की सुविधा के लिए चार में से एक गेट खुला रखा जा सकता है, ताकि उन्हें आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. यह कदम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने व निर्माण कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए उठाया जा रहा है.
डेडलाइन मिलने पर अधिकारियों की बढ़ी हलचल
इस अहम परियोजना को 15 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है, जिस पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने हाल ही में जंक्शन के निरीक्षण के दौरान जोर दिया था. पूर्व मध्य रेल के जीएम व सोनपुर मंडल के डीआरएम को लगातार इस काम की निगरानी करने व तय समय सीमा में पूरा कराने के निर्देश दिये हैं. इससे पहले रेलवे के अधिकारियों के साथ आरएलडीए के सीनियर अधिकारियों ने पिछले सप्ताह निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर कई तरह के बदलाव को लेकर रणनीति बनायी.शिफ्टिंग के लिए फर्नीचर की व्यवस्था
मालगोदाम चौक पर बनी कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार है. इसके सामने के एरिया को भी ढाल दिया गया है. जल्द ही सभी कार्यालयों को इस नयी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जायेगा. इसके बाद प्लेटफॉर्म-एक पर निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा. शिफ्ट करने को लेकर सभी कार्यालय के लिए फर्नीचर की व्यवस्था की जा रही है. हालांकि एक महीने से कार्यालय शिफ्टिंग को लेकर कई डेडलाइन फेल हो चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है