24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

muzaffarpur news गला बंद सूट फिर से फैशन में, जोधपुरी शेरवानी दूल्हों को भा रही

गला बंद सूट फिर से फैशन में है.जोधपुरी शेरवानी भी दूल्हों को भा रही है. लग्न शुरू होने के साथ ही बाजार में रौनक दिखने लगी है.

-शहर के बाजार में इस डिजाइन में तैयार करा रहे हैं परिधान-शाही लुक के कारण बनी पहल पसंद, खरीदारी भी है ज्यादा

-कपड़ा, ज्वेलरी व इलेक्ट्रॉनिक आइटम के बाजार में रौनक

muzaffarpur news

गला बंद सूट फिर से फैशन में है.जोधपुरी शेरवानी भी दूल्हों को भा रही है. लग्न शुरू होने के साथ ही बाजार में रौनक दिखने लगी है. सबसे अधिक भीड़ कपड़ों की दुकानों में हैं. रेडिमेड गारमेंट्स के अलावा सूतापट्टी के होलसेल मंडी में खरीदारों का तांता लग रहा है. इस बार लग्न में दूल्हे जोधपुरी स्टाइल के बंद गले वाली शेरवानी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. लिहाजा इसकी मांग भी बनी हुई है.

पांच से दस हजार रुपये तक की शेरवानी की अच्छी डिमांड है. इसके अलावा इंग्लिश कॉलर वाली शेरवानी और दुपट्टे के कलर वाली टोपी की डिमांड भी है. शादी वाले कई परिवार लहंगा के कलर जैसा शेरवानी खरीद रहे हैं. शादियों का सीजन शुरू होने से बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. पिछले एक महीने की तुलना में कपड़ों के बाजार में 50 फीसदी से अधिक की ग्रोथ है. शादियों के लिए मधुबनी पेंटिंग व बनारसी साड़ियां भी मांग में हैं. खादी मॉल से मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ियों की बिक्री अच्छी हो रही है.

सोशल मीडिया की डिजाइन भा रही, ऑर्डर भी इसी के

रेट में तेजी के बावजूद शादियों के लिए ज्वेलरी की खरीदारी खूब हो रही है. सर्राफा दुकानों में कई परिवार गहनों की बुकिंग भी करा रहे हैं. वहीं ज्वेलरी के इंश्योरेंस के प्रति भी ग्राहकों का रूझान दिखता है.सर्राफा दुकानदारों की मानें तो शादी वाले परिवारों में कम वजन की फैंसी ज्वेलरी का क्रेज है. कई दुकानदार ग्राहकों से विभिन्न डिजाइन का ऑर्डर लेकर मुंबई के ज्वेलरी कंपनी को भेज रहे हैं. डिलेवरी के लिए 15 से 20 दिन का समय ले रहे हैं. ग्राहक पहले से ही सोशल मीडिया से ज्वेलरी की डिजायन पसंद कर जा रहे हैं और उसी के मुताबिक ऑर्डर दे रहे हैं.

इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर दे रहे छूट

शादियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक आइटम की डिमांड भी खूब है. बाजार में सबसे अधिक एसी की मांग है. फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एलइडी टीवी, माइक्रोवेव व मिक्सर ग्राइंडर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की डिमांड में काफी वृद्धि हुई है. दुकानदारों ने कहा कि कई प्रोडक्ट्स पर कंपनी की ओर से आकर्षक ऑफर दिये जा रहे हैं. शादियों के लिए कई परिवार इलेक्ट्रॉनिक आइटम की पूरी सीरीज खरीद रहे हैं. टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन व एसी का कांबो पैक भी तैयार किया गया है, इसकी अच्छी बिक्री हो रही है.

शादियों को लेकर शहर के कपड़ों के अलावा अन्य आइटम के बाजार में पिछले दो दिनों से काफी ग्रोथ है. कपड़ों का बाजार सबसे अच्छा है. सर्राफा व इलेक्ट्रॉनिक आइटम का बाजार भी पहले से बेहतर है. लग्न के मौके पर बाजार में रौनक दिख रही है.-

प्रमोद कुमार जाजोदिया, महामंत्री, नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्सB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel