मुजफ्फरपुर. आकृति रंग संस्थान द्वारा आयोजित सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन रंग कार्यशाला का समापन रविवार को हुआ. इस मौके पर कार्यशाला में आये कलाकारों को प्रमाण पत्र पत्र दिया गया. कार्यशाला में बेसिक अभिनय, नाट्य शास्त्रीय अभिनय, बेसिक डिजाइन के साथ कला व सौंदर्य का अभ्यास कराया गया. कार्यशाला का संयोजन आदित्य वर्मा ने किया. कैंप में कार्यशाला निर्देशक सुनील फेकानिया, कार्यशाला प्रशिक्षक स्वाधीन दास, शेखर सुमन, दीपक साहनी व सुजीत कुमार सहित शहर के लगभग 20 कलाकारों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है