धूप की तपिश नहीं रहने से रहा सुकून
24 घंटे में बूंदाबांदी के बन रहे हैं आसारमुजफ्फरपुर.
बादलों ने मौसम का मिजाज बदल दिया. धूप की तपिश को बादलों के साये ने बेअसर कर दिया.दोपहर बाद छाये बादलों ने गर्मी से राहत दिलायी. तापमान भी थोड़ा सा गिर गया. शाम के चार बजे शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई. वहीं मौसम विभाग ने किसानों के लिए अलर्ट जारी किया है. बताया कि उत्तर-पश्चिम व दक्षिण-पश्चिम बिहार के जिलों में कहीं-कहीं अगले 24 घंटे में हल्की वर्षा हो सकती है. इस स्थिति को देखते हुए गेहूं की कटाई एवं कृषि कार्यों में सावधानी बरतें. अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम 14.5 डिग्री रहा. यह सामान्य से 4.8 डिग्री कम रहा. 6.8 किलोमीटर प्रति घंटे की गति में पछुआ चली.हीट वेव की भी है आशंका
आइएमडी की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, अप्रैल में राज्य के पश्चिम भाग में दो से तीन दिन, जबकि शेष भाग में एक से दो दिन सामान्य से अधिक हीटवेव की आशंका है.अप्रैल के दौरान उत्तर बिहार में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक यानी 39-40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. इस महीने न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक 23 से 25 के आसपास रहने का अनुमान है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है