-12 किमी वाली हवा व बारिश के आसार
-मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया जारी-अधिकतम पारा 33 डिग्री तक पहुंचेगामुजफ्फरपुर.
अगले पांच दिन बादल मेहरबान होंगे. मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ हल्की बारिश के आसार व्यक्त किये हैं.उत्तर बिहार में अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 16 अप्रैल तक के पूर्वानुमान में अधिकतम तापमान 27 से 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने की बात कही गयी है. न्यूनतम पारा 18 से 21 डिग्री तक रह सकता है. दूसरी ओर आंधी-पानी के 24 घंटे के बाद ही मौसम बदल गया. शुक्रवार को आसमान में हल्के बादल के साथ धूप अच्छी हुई. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहा. न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री रहा.औसतन 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा चली.मौसम इनका बना रहा हालात
तेज हवा :
अगले पांच दिन औसतन 15-20 किमी प्रति घंटे की गति से पुरवा चलेगी. कुछ जगहों पर 40 से 50 किमी घंटे की हो सकती है.बूंदा-बांदी:
तेज हवाओं के साथ-साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.तापमान:
बारिश व तेज हवाओं से तापमान में गिरावट आ सकती है.चेतावनी :
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने व जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है