27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिनभर बादलों का पहरा, शाम में रिमझिम बारिश

मॉनसून की दस्तक ने मौसम के रंग बदल दिये हैं. चहुंओर सुखद बदलाव अनुभव किया जा रहा है.

पूरे दिन रही आसमान में छाये रहे बदरा

शाम होते पड़ने लगीं राहत वाली फुहारें

दीपक 4 व 5

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मॉनसून की दस्तक ने मौसम के रंग बदल दिये हैं. चहुंओर सुखद बदलाव अनुभव किया जा रहा है. गुरुवार का दिन बादलों से भरा रहा व शाम होते-होते रिमझिम बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी. पिछले कुछ दिनों से उत्तर बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का हाल बुरा था.दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ था. इससे उमस व बेचैनी बढ़ गयी थी. ऐसे में मॉनसून की फुहार से बड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 0.3 डिग्री कम था. हवा की गति 19.2 किलोमीटर प्रति घंटे रही और हवा पुरवा थी. यह मॉनसून के आगमन का स्पष्ट संकेत है.

खरीफ की फसलों में तेजी

बादलों के पहरे व ठंडी हवाओं ने शहर के लोगाें में नयी ताजगी भर दी. शाम की रिमझिम बारिश ने सड़कों को तर कर दिया व धूल-मिट्टी से निजात मिली. इससे लोगों को खुली हवा में सांस लेने का मौका मिला. बच्चों ने बारिश का आनंद लिया, वहीं बड़े-बुजुर्गों ने भी इस मौसम परिवर्तन का स्वागत किया. किसानों के लिए भी यह खबर राहत भरी है. मॉनसून की शुरुआत से धान की बुवाई व अन्य खरीफ की फसलों की तैयारी में तेजी आयेगी. आने वाले दिनों में उत्तर बिहार में और अधिक बारिश की संभावना है. इससे तापमान में और गिरेगा व गर्मी से पूरी तरह निजात मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel