26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Caste Census: सीएम नीतीश की जिद रंग लाई! केंद्र का ऐतिहासिक फैसला, विपक्ष का श्रेय लेने का नाटक फेल

Caste Census: मुजफ्फरपुर दौरा पर पहुंचे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने केंद्र सरकार के जातीय गणना कराने के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राजद समेत तमाम विपक्षी दल इस फैसले का श्रेय लेने की होड़ में हैं, जबकि सच्चाई यह है कि जब ये पार्टियां सत्ता में थीं, तब उन्होंने जातीय गणना क्यों नहीं कराई.

Caste Census, देवेश कुमार, मुजफ्फरपुर: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि जातीय गणना कराने की नींव बिहार से एनडीए सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में रखी गई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मिलकर पूरे देश में जातीय गणना कराने की पुरजोर मांग की थी. उनकी इस मांग के बाद ही केंद्र सरकार ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया है.

सीएम नीतीश ने सामाजिक न्याय के लिए उठाये ठोस कदम- राजीव रंजन

राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान विपक्षी दलों के नेता भी उपस्थित थे, जिनमें राजद के तेजस्वी यादव भी शामिल थे. लेकिन, इस फैसले का श्रेय विपक्षी दलों को देना गलत है. उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सिर्फ राजनीति करते हैं, जबकि नीतीश कुमार ने हमेशा सामाजिक न्याय के लिए ठोस कदम उठाये हैं.

उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को यह याद रखना चाहिए कि जनता सब जानती है और उनके झूठे दावों का सही जवाब देगी. जातीय गणना से समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा और सरकार को समावेशी विकास योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी. जदयू इस फैसले का स्वागत करता है और इसे लागू करने में सरकार का पूरा सहयोग करेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सत्ता में रहकर सिर्फ मलाई खाती है विपक्षी पार्टियां

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभात मालाकार ने कहा कि जब तक जातियों की सही संख्या का पता नहीं चलेगा, तब तक समावेशी विकास संभव नहीं है. सत्ता में रहने पर विपक्षी पार्टियां मलाई खाती है और सत्ता से हटने के बाद विरोध करती है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 4 और 5 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel