CM Nitish Gift: बिहार के मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मॉडल सदर अस्पताल का उद्घाटन किया है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने यह भी जानकारी दी कि बिहार के 21 जिलों में पहले से मॉडल अस्पताल विकसित किए जा चुके हैं. इन अस्पतालों में आधुनिक चिकित्सा उपकरण, विशेषज्ञ डॉक्टर, और उत्कृष्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुविधाएं दी जा रही हैं. यह एक रणनीतिक कदम है ताकि हर जिले में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित हो सके. अब सरकार ने बाकी बचे 17 जिलों में भी मॉडल अस्पताल के निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया है. इस योजना के तहत, पूरे राज्य में चिकित्सा सेवाएं एक समान और सुलभ होंगी. इसका उद्देश्य है कि किसी भी जिले के नागरिक को इलाज के लिए पटना या बाहर के शहरों में न जाना पड़े.
41.36 करोड़ रुपये का निवेश
मुजफ्फरपुर जिले के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए सरकार ने 41 करोड़ 36 लाख रुपये की बड़ी राशि निवेश की है. यह राशि विभिन्न निर्माण कार्यों, उपकरणों की खरीद, दवाओं की आपूर्ति, स्टाफ की बहाली और प्रशासनिक सुविधाओं के विकास पर खर्च की जा रही है. एक तरफ जहां मॉडल सदर अस्पताल में 100 बेड, इमरजेंसी सेवाएं, ओपीडी, आईपीडी, और ऑपरेशन थिएटर जैसी सुविधाएं मिलेंगी, वहीं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के माध्यम से गांव-गांव तक बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जाएंगी.
40 हजार स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य में एक बड़े और सकारात्मक बदलाव की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार बहुत जल्द 40,000 स्वास्थ्यकर्मियों और मानव बल की बहाली करेगी. यह फैसला न सिर्फ स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार भी देगा. इस बहाली में डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, फार्मासिस्ट और अन्य सहायक स्टाफ शामिल होंगे. इससे स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में स्टाफ की कमी दूर होगी और मरीजों को त्वरित इलाज मिल सकेगा.
ALSO READ: Bihar Crime: नकली पिस्टल दिखाकर तीन दरिंदों ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी