केंद्रीय टीम ने किया अस्पतालों का निरीक्षण
व्यवस्था पर सदस्यों ने जतायी अपनी आपत्तिमरीजों ने बतायी अस्पताल में व्याप्त खामियां
दीपक – 19, 28उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता व कार्यप्रणाली का आकलन करने के लिए नेशनल हेल्थ मिशन की टीम ने कुढ़नी, मड़वन और सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. कुढ़नी के चंद्रहट्टी स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निरीक्षण के दौरान टीम को कई खामियां मिलीं. यहां हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ से टीम ने दवाओं की उपलब्धता की जानकारी मांगी ताे सीएचओ ने दवाओं की मात्रा व स्टॉक का जवाब नहीं दे सके. टीम के सदस्य ने जब पूछा कि यहां नये डस्टबिन लगाये गये हैं. पुराने डस्टबिन का क्या किया गया, इसपर वह चुप ही रह गये. मरीजाें से पूछा कि शौचालय व पीने के लिए पानी की क्या व्यवस्था है. डाॅक्टर व कर्मी आपके साथ ठीक व्यवहार करते हैं या नहीं? इनमें कुछ मरीजों ने संतोषजनक जवाब दिया तो कुछ ने खामियां बतायीं. टीम ने यहां संचिका संधारण ठीक ढंग से नहीं किये जाने पर आपत्ति जतायी और हिदायत देते हुए सुधार लाने को कहा. टीम ने मड़वन सीएचसी में प्रसव कक्ष का जायजा लेने के बाद वार्ड में पहुंचने पर पांच गर्भवती महिलाओं का आयरन सुक्रोज चढ़ते देख संतुष्ट हुए. इस दौरान दो प्रसूता को जच्चा-बच्चा किट भेंट कर माताओं से खान-पान पर ध्यान देने का सुझाव दिया. दो लाभार्थियों को एमएमडीपी किट का किस तरह इस्तेमाल करना है, इसकी जानकारी दी. सभा कक्ष में टीवी कार्यक्रम, परिवार नियोजन, एंबुलेंस सेवा सहित अन्य कार्यक्रमों का डाटा वैलिडेट कर काम-काज व एंबुलेंस के लाॅग बुक भी देखा.डॉक्टरों ने कहा-ओपीडी व वार्ड में एसी नहीं
सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची टीम के समक्ष डॉक्टर व अधिकारियों ने कई समस्याएं रखीं. सदर अस्पताल में अधिकारियाें ने बताया कि ओपीडी चैंबर व मरीजों के वार्ड में एसी की व्यवस्था नहीं है. इससे गर्मी में इलाज व देखभाल कठिन हो रहा है. भाव्या पोर्टल के लगातार सर्वर डाउन रहने की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया गया.टीम काे बताया कि, मरीजों की संख्या बहुत अधिक है, लेकिन डॉक्टरों, नर्सों व अन्य संसाधनों की संख्या कम होने के कारण समय पर गुणवत्तापूर्ण सेवा देना कठिन होता है. टीम में डॉ भवानी व डॉ तुषार एन नायर थे. टीम के साथ सीएस डाॅ अजय कुमार, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सीके दास, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो रेहान असरफ, सदर अस्पताल अधीक्षक डाॅ बीएस झा, अस्पताल प्रबंधक प्रवीण मौजूद थे. टीम ने सभी बिंदुओं को नोट किया.वह इसकी रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय काे साैपेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है