मीनापुर गोलम्बर चौक पर हुई घटना, दो की स्थिति नाजुक, ईद का उत्साह पड़ा फीका ऑटो व बाइक जब्त, प्राथमिक उपचार के बाद सभी जख्मी एसकेएमसीएच रेफर प्रतिनिधि, मीनापुर मीनापुर के गोलंबर चौक पर सोमवार की दोपहर में सीएनजी ऑटो व अपाचे बाइक की टक्कर हो गयी, उसके बाद ऑटो धू-धूकर जलने लगा़ घटना में 10 लोग घायल हो गये. इनमें दो सवार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ईद पर्व को लेकर सभी सवार एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटने के लिए ऑटो से रिश्तेदार के घर जा रहे थे. मीनापुर चौक के समीप सीएनजी ऑटो के पहुंचते ही अपाचे बाइक ने ठोकर मार दी. इसके बाद ठोकर लगते ही गैस सिलेंडर का पाइप टूट गया, जिससे ऑटो में आग लग गयी. घटना को लेकर कुछ देर के लिए मीनापुर चौक पर अफरातफरी का माहौल हो गया. ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. सूचना पर पहुंची एंबुलेस से घायलों को मीनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी. ऑटो सवार अकबर ने बताया कि गांगी छपरा से हम परिवार के साथ दोपहर करीब एक बजे एक ऑटो में मैं मोहम्मद अकबर (40), नसीमा खातून (35), गुलशन खातून (17), इरफान अंसारी (12) और सहाना खातून (12) एक ही परिवार के हैं. पूरे परिवार के साथ सीएनजी ऑटो से पर्व को लेकर खुशी बांटने अपने रिश्तेदार के यहां मुस्तफागंज बाजार जा रहे थे. तभी रास्ते में ही घटना हो गयी. उसी ऑटो में गिद्धा फुलवरिया के डांडिया खातून (8), जैमुद्दीन खातून (45), समीरा खातून (35) और पुरैनिया की शोभा देवी (40) बैठे हुए थे़ जैसे ही ऑटो मीनापुर गोलंबर चौक के समीप पहुंचा कि एक अपाची सवार ने पीछे से ठोकर मार दी, जिस कारण ऑटो से सीएनजी पाइप लीक हो गया और अचानक से आग लग गयी. कुछ समझ पाते तब तक आग बेकाबू हो गयी. आग की चपेट में आने से सभी लोग घायल हो गये. संयोग से सीएनजी का टैंक फटा नहीं, वरना हम सभी लोगो की मौत हो जाती. सीएचसी प्रभारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच भेज दिया गया है, जिसमें जैमुद्दीन खातून व समीरा खातून की स्थिति गंभीर बनी हुई है. चालक का इलाज भी चल रहा है. थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम को भेजा गया, जिससे आग पर काबू पाया गया. दारोगा रवि रंजन ने घटनास्थल पर पहुंच कर आवागमन को सुचारु किया. दोनों दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है