प्रतिनिधि, बोचहां प्रखंड के सरर्फुददीनपुर बाजार में बोचहां के सीओ विश्वजीत कुमार सिंह ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया. वहां सड़क किनारे लगी अवैध दुकान व सामान को हटाया गया. वहीं सड़क किनारे लगी बाइक, इ-रिक्सा, ऑटो सहित अन्य वाहनों पर भी कार्रवाई की गयी. सीओ ने सड़क पर लगायी गयी दुकानों पर चालान काटते हुए हिदायत दी. इस दौरान सीओ ने दुकानदारों से कहा कि मना करने के बावजूद सड़क किनारे दुकान का सामान रख दिया जा रहा है. इससे सड़क पर चलने वाले वाहनों व लोगों को परेशानी होती है. जाम की समस्या बनी रहती है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. राजस्व कर्मचारी दिव्य ज्योति कुमार ने बताया कि 75 हजार रुपये का चालान काटा गया है. साथ ही कड़ी हिदायत दी गयी है कि दोबारा ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं लोगों ने कहा कि ऐसा अभियान सप्ताह में अतिक्रमण के खिलाफ जरूर चलना चाहिए, ताकि सड़क पर आने-जाने वालों कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है