: महिला थाने में 28 मार्च को छात्रा ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी : कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव का है आरोपी विकास कुमार संवाददाता, मुजफ्फरपुर नौवीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी कोचिंग संचालक विकास कुमार को महिला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. महिला थाने की पुलिस आरोपी विकास कुमार से थाने पर पूछताछ करने के बाद बुधवार को उसको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. थानेदार अदिति कुमारी ने बताया कि कोचिंग संचालक विकास के खिलाफ थाने में बीते 28 मार्च को पॉक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. कुढ़नी थाना क्षेत्र के ही एक गांव की रहने वाली नौवीं की छात्रा को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. बाद में छात्रा से शादी से इनकार कर दिया था. उसको हत्या करने की धमकी देता था. प्राथमिकी के बाद पुलिस पीड़ित छात्रा का मेडिकल जांच कराने के साथ- साथ कोर्ट में 164 का बयान दर्ज करायी थी. आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी. लेकिन, वह फरार चल रहा था. मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके उसको दबोच लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है