27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लॉटरी सिस्टम से प्राचार्यों को आवंटित होगा कॉलेज

लॉटरी सिस्टम से प्राचार्यों को आवंटित होगा कॉलेज

राजभवन ने प्राचार्यों की पोस्टिंग को लेकर जारी किये निर्देश विश्वविद्यालयवार राजभवन ने प्रतिनिधियों का किया मनोनयन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार राज्य विवि सेवा आयोग की ओर से चयनित प्राचार्यों की पोस्टिंग के बाबत राजभवन ने दिशा-निर्देश जारी किया है. बीआरएबीयू समेत प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों के कुलपति को राजभवन की ओर से पत्र भेजकर प्राचार्यों की पोस्टिंग को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि प्राचार्यों को लॉटरी के माध्यम से कॉलेज आवंटित किया जायेगा. इसकी तिथि जारी की जायेगी. सभी प्राचार्यों का नाम लॉटरी बॉक्स में रखा जायेगा. एक-एक कर पर्ची निकलेगी. कॉलेजों का नाम अल्फाबेट के अनुसार रहेगा.जिसकी पर्ची पहले निकलेगी उसे अल्फाबेट के अनुसार सबसे ऊपर का कॉलेज आवंटित किया जाएगा. बारी-बारी से पर्ची निकालकर सभी प्राचार्यों की पोस्टिंग की जायेगी.इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जायेगी.कॉलेज आवंटन में किसी प्रकार की गड़बड़ी या पक्षपात नहीं हो इसको लेकर राजभवन की ओर से प्रतिनिधि भी मनोनीत किये गये हैं. जयप्रकाश विवि, छपरा के हिंदी विभाग की प्राध्यापक प्राे रुखसाना खातून काे बीआरएबीयू में कुलाधिपति का प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है. राज्यपाल के सचिव राॅबर्ट एल. चाेग्थू की ओर से भेजे पत्र में कहा गया है कि प्राचार्यों के पदस्थापन की पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतें. रेंडमली लाॅटरी के माध्यम से पदस्थापन को लेकर कार्यालय परिचारी या समकक्ष कर्मी से पर्ची निकलवाने काे कहा गया है. लॉटरी निकलने के दिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel