:: उच्च शिक्षा उप निदेशक के निर्देश पर शुक्रवार तक सभी कॉलेजों काे नामित करना है नोडल पदाधिकारी ———————————– वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू के सभी अंगीभूत, संबद्ध, बीएड, आयुर्वेदिक, यूनानी व होम्योपैथी कॉलेजों में समर्थ पोर्टल के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किए जाएंगे. उच्च शिक्षा विभाग के उप निदेशक दीपक कुमार सिंह की ओर से भेजे गए पत्र के बाद विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को 13 जून तक हर हाल में नोडल पदाधिकारी नामित कर सूचना देने को कहा है. विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.संजय कुमार ने इसको लेकर गुरुवार को सभी कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र भेजा है. बता दें कि अब विश्वविद्यालय में नामांकन से लेकर रजिस्ट्रेशन, परीक्षाओं का शेड्यूल और परिणाम तक अब इसी पोर्टल के माध्यम से जारी किया जाना है. भारत सरकार की ओर से विकसित इस पोर्टल पर ही सभी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. ऐसे में विश्वविद्यालय के साथ-साथ कॉलजाें की भी इसमें भूमिका होगी. नोडल पदाधिकारी के माध्यम से कॉलेजों से समन्वय किया जाएगा. पोर्टल पर मांगी जाने वाली जानकारियां नोडल पदाधिकारी के माध्यम से अपलोड करायी जाएंगी. विश्वविद्यालय में भी इसपर तेजी से कार्य हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है