माधव 4 व 5
अजीबोगरीब दिखा शहर का मौसम, जमकर बरसे नहीं बदराकाले बादलों का दगा, शहरवासी करते रहे गये वर्षा का इंतजार
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर में बारिश के अजब रंग दिखे. दो किलोमीटर के दायरे में एक मुहल्ला जहां तर हुआ, वहीं दूसरा सूखा ही रह गया. सरैयागंज टावर इलाके में जहां झमाझम बारिश हुई, वहीं अघोरिया बाजार में बूंदाबांदी तक ही मामला सिमट गया. सुबह से ही काले बादल मंडरा रहे थे. पर उन्होंने दगा दे दिया. शहरवासी वर्षा का इंतजार करते ही रहे गये. पिछले दो दिनों से आसमान में बादलों को देखकर बारिश की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को निराशा हुई. मानसून की सक्रियता के बाद भी भरपूर बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है. 48 घंटों से काले घने बादल दिनभर आसमान में जमे रहने के बाद भी उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली.
आसपास के क्षेत्र में 23.4 एमएम बारिश
सोमवार को मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस था. यह सामान्य से 2.0 डिग्री कम रहा. न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री दर्ज किया गया. हवा की गति 5.6 किलोमीटर प्रति घंटे रही. यह उत्तरी की दिशा से चली.24 घंटों में 23.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है. यह अपेक्षित मानसूनी बारिश से काफी कम है.आज भी अच्छी बारिश के आसार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 24 जून को अच्छी बारिश होगी. मंगलवार को शहर में झमाझम बारिश होगी और लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिलेगी. किसान भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि खरीफ फसलों की बुवाई शुरू कर सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है