मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में सिक्याेरिटी गार्ड सर्विसेज, हाउस कीपिंग और मैन पावर सर्विसेज के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जानी है. इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है. इसमें ह्युमेनिटीज के डीन प्राे. सतीश कुमार राय काे चेयरमैन और विकास पदाधिकारी डाॅ. जितेश पति त्रिपाठी काे सदस्य सचिव बनाया गया है. कमेटी में प्राॅक्टर प्राे. बीएस राय, फाइनेंस ऑफिसर प्रवेश कुमार पाठक, इस्टेट ऑफिसर डाॅ. दिलीप कुमार व लाॅ ऑफिसर डाॅ. खानम आफरीन काे सदस्य बनाया गया है. कमेटी की अनुशंसा के आधार पर ही विभिन्न कार्याें के लिए टेंडर जारी किया जाएगा. कुलपति के आदेश पर कुलसचिव प्राे. संजय कुमार ने टेंडर कमेटी गठन की अधिसूचना मंगलवार काे जारी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है