28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी के बाद शिकायत, छह माह बाद भी नहीं लगा ट्रांसफॉर्मर

चोरी के बाद शिकायत, छह माह बाद भी नहीं लगा ट्रांसफॉर्मर

15 दिनों में ट्रांसफार्मर नहीं लगने पर एसएच 86 जाम करने का निर्णय प्रतिनिधि सरैया, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सरैया की जैतपुर प्रशाखा अंतर्गत रघुनाथपुर गांव में लगे ट्रांसफार्मर के विगत 26 सितंबर को चोरी होने के बाद दर्जनों परिवार अंधेरे में रहने को विवश हैं. मामले में सुरेंद्र राम, मंटू कुमार, जयवीर शर्मा, जितेंद्र कुमार, राजू कुमार, हरेंद्र राम, संदीप कुमार आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि 26 सितंबर 2024 को ही ट्रांसफार्मर की चोरी हो गयी थी. ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर दर्जनों बार जेइ तथा एसडीओ को आवेदन देने के बाद भी नतीजा शून्य रहा. वहीं स्थानीय पारू विधायक अशोक कुमार सिंह द्वारा 21 अक्टूबर, 2024 को ही विद्युत कार्यपालक अभियंता पश्चिमी को जले ट्रांसफार्मर की जगह दूसरा ट्रांसफार्मर अविलंब लगाने के लिए लिखे जाने के बाद भी अधिकारियों की नींद नहीं खुली. गर्मी शुरू होने के कारण अब ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि 15 दिनों के भीतर ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो विवश होकर हमलोग सरैया-मोतीपुर मार्ग एसएच-86 को जाम कर करेंगे. मामले में सहायक अभियंता मो. ओजैर आलम ने बताया कि मामले की जांच कर अविलंब कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel