मुजफ्फरपुर.
जमीन संबंधित कार्य में बिचौलिये और अवैध वसूली की शिकायत पर राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने सभी हलका कार्यालय की जांच कराने का फैसला किया है. विभाग के सचिव ने डीएम को पत्र लिखा है. उनसे जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. कहा है कि विभाग को लगातार ऐसी शिकायत मिल रही है कि बिचौलियों द्वारा एक समानांतर कार्यालय बनाकर हलका का संचालन करते हुए जमीन संबंधित कार्य किये जा रहे हैं. इस काम के लिए आये लोगों से अवैध वसूली भी हो रही है. इतना ही नहीं सरकारी डोंगल और लैपटॉप का इस्तेमाल भी बिचौलिये कर्मियों की मिलीभगत से कर रहे हैं.विभाग के सचिव ने अविलंब इसपर रोक लगाने का आदेश दिया है. साथ ही सभी हलका कार्यालयों की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है. अगर जांच के दौरान उन कार्यालय में किसी प्रकार की गड़बड़ी पायी जाती है तो संबंधित कर्मियों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई कर विभाग को अवगत करायें. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि निर्धारित स्थान के अतिरिक्त किसी अन्यत्र स्थल या निजी जगह पर हल्का का संचालन नहीं हो.उन्होंने राजस्व अभिलेख की हार्ड कापी लेकर घूमने पर भी रोक लगाने को कहा है. सभी राजस्व अभिलेख साॅफ्ट कापी में रखें. अभिलेखों को अंचल अभिलेखागार में रखने को कहा है. बताते चलें कि जमीन संबंधित कार्य को लेकर बहुत सी शिकायत रजिस्टर्ड डाक से मुख्यालय तक पहुंच रही है. वहीं हाल के दिनों ने कुछ शिकायतों में सीधे तौर पर कुछ कार्यालय के कर्मियों पर इस पूरे खेल को चलाने का आरोप लगाया है. आर्थिक अपराध इकाई के वरीय अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है