::: हाल ही में पुल की हुई है मरम्मत कार्य, आरसीडी की मॉनिटरिंग में हुआ था कार्य
::: एस्टीमेट के अनुसार मरम्मत कार्य नहीं कराने की शिकायत, सरकार तक पहुंचा है मामला
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर की लाइफ लाइन माने जाने वाले बूढ़ी गंडक नदी पर स्थित अखाड़ाघाट पुल के हालिया मरम्मत कार्य को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं. शेखपुर संघर्ष समिति के अध्यक्ष मिहिर कुमार झा ने निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी सहित सरकार के विभिन्न अधिकारियों से शिकायत की है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन कर जांच के आदेश दिये हैं. गुरुवार को एसडीओ पूर्वी अमित कुमार के नेतृत्व में नगर निगम के कार्यपालक अभियंता और मुशहरी के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सहित टीम ने आरसीडी के कार्यपालक अभियंता की उपस्थिति में उन सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच की, जिन पर निर्माण कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है. शिकायतकर्ता मिहिर कुमार झा का कहना है कि पुल में पहले से लगे रोलर रॉकर बेयरिंग को बदला जाना था, लेकिन इसे बदला नहीं गया है. इसके अतिरिक्त भी कई अन्य बिंदुओं पर शिकायत की गई है. जांच टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.फोटो दीपक ::: 19
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है